14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singbhum News : 10 हजार क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों की होगी बहाली : रामदास

धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ भाटीशोल मैदान में संताली भाषा दिवस का आयोजन

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ भाटीशोल मैदान में रविवार को 22वां संताली भाषा दिवस का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि देश पारगना बैजू मुर्मू, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू समेत संताली साहित्यकार और बुद्धिजीवी शामिल हुए. इसका शुभारंभ संताली साहित्यकार पंडित रघुनाथ मुर्मू, धर्मगुरु रामदास टुडू, सिदो कान्हू, फुलो झानो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर हुआ. मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि प्रदेश में जनजातीय, क्षेत्रीय भाषा तथा शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करना जरूरी है. संताली को संविधान की 8वीं अनुसूची में दर्ज कराया गया था कि यह लुप्त नहीं हो. आज हम इसे अनदेखी नहीं कर सकते. यह दुख की बात है कि प्रदेश में सैकड़ों संताली शिक्षक हैं, पर उन्हें ओलचिकी नहीं आती है. उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश में जितने भी संताली शिक्षक हैं, जिन्हें ओलचिकी नहीं आती है उसकी सूची तैयारी करें. सभी को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. लगभग 10 हजार क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों की बहाली होगी. उन्होंने कहा कि पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय में राज्यपाल द्वारा वीसी की नियुक्ति होते ही शिक्षकों की तत्काल बहाली कर दी जायेगी. सरकारी विभागों और थाना में अनुवादक की नियुक्ति का प्रयास हो रहा है, ताकि लोग अपनी भाषा में शिकायत और आवेदन कर सकें.

विद्यालयों में संताली भाषा की पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग

समिति ने अध्यक्ष सांखो हांसदा और सचिव महेंद्र हांसदा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री को 6 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया. केजी से पीजी तक संताली भाषा में पढ़ाई कराने, संताली भाषा समेत अन्य जनजातीय भाषा में पढ़ाई कराने, संताली अकादमी का गठन करने, विद्यालयों में संताली भाषा की पुस्तक उपलब्ध कराने, प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय सांस्कृतिक कला केंद्र की स्थापना करने और धालभूमगढ़ प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने की मांग शामिल है. प्लस टू के नवनियुक्त शिक्षकों ने 6 महीने से वेतन भुगतान नहीं होने पर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अविलंब वेतन भुगतान की मांग की. मौके पर दसमत किस्कू, कमल परिहार, सव्यसाची पात्र, सिदो हांसदा उपस्थित थे. मौके पर दशरथ हांसदा, ननी गोपाल हेंब्रम, धनपति मुर्मू, बुढ़ान चंद्र मुर्मू, प्रीतम सोरेन, दुखिया मांडी, कुनाराम टुडू, बोदेन मुर्मू, जगदीश भगत, अर्जुन हांसदा, आरती सामाद, प्रदीप राय, मनी टुडू, कालीपद गोराई, मंगल सोरेन, भोगला सोरेन, सालखु मुर्मू, प्रखंड प्रमुख देवला हांसदा, नव कुमार बास्के, हर प्रसाद सिंह सोलंकी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें