नोवामुंडी.नोवामुंडी प्रखंड की कदाजामदा पंचायत के उलिहातु के पिचुवा मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्टार क्लब के द्वारा किया गया. रविवार को समापन में मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु थे. प्रतियोगिता में मुर्गाबेड़ा की टीम विजेता व कलैया की फुटबॉल टीम उपविजेता रही.
प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. आठवें स्थान तक की टीमों को पुरस्कृत किया गया. फाइनल मैच की विजेता टीम को 81,000 नगद के साथ ट्रॉफी, उपविजेता को 61,000 नगद के साथ ट्रॉफी, तृतीय स्थान की टीम को 41,000 नगद के साथ ट्रॉफी, चौथे स्थान की टीम को 31,000 नगद के साथ ट्रॉफी इसके साथ पांचवें स्थान से आठवें स्थान तक की टीम को 15,000 नगद के साथ एक-एक ट्रॉफी दी गयी.खेल में हार-जीत लगी रहती है : विधायक
विधायक श्री सिंकु ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए. खेल में हार-जीत लगी रहती है. हारने वाले खिलाड़ी निराश ना हों, बल्कि अगले खेल में बेहतर करने का प्रयास करें. मौके पर महताब आलम हीरा मोहन पूर्ति, मंजू पूर्ति, सावित्री जेराई, मोकरो पूर्ति, दिलीप पूर्ति, नारायण हेंब्रम, रामचंद्र सोय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है