हाता.पोटका थाना क्षेत्र के हाता स्थित तारा सेवा सदन के संचालक डॉ अरविंद कुमार लाल से राजनगर थाना क्षेत्र के शोभापुर के पांच युवकों के बदसलुकी व हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना रविवार शाम करीब सात बजे की है. मारपीट करनेवाले पांच युवकों में दो को लोगों ने पकड़कर पोटका पुलिस के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, राजनगर थाना क्षेत्र के शोभापुर निवासी वसीम को इलाज के लिये तारा सेवा सदन हाता में भर्ती किया गया था, उसे रविवार को छुट्टी दे दी गयी. उसे घर ले जाने के लिये शोभापुर निवासी सह परिजन निवासी इमामुद्दीन, सैफुल, आफताब, मल्लिक व उस्मान तारा सेवा सदन पहुंचे. इसी दौरान किसी बात को लेकर सेवा सदन के स्टॉफ से गाली-गलौज कर हंगामा करने लगे. इसी बीच जब डॉ लाल अपने केबिन से निकलकर जानकारी लेनी चाही, तो युवकों ने डॉ लाल से हाथापाई शुरू कर दी.स्थानीय लोगों ने भाग रहे दो लोगों को पकड़ा
इधर, इसकी सूचना पाकर आसपास के लोग सेवा सदन पहुंचे व विरोध करने लगे, जिससे हंगामा करने वाले युवक भागने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सैफुल को पकड़ लिया, जिसके बाद अन्य युवक की तलाश शुरू कर दी और भाग रहे इमामुद्दीन को भी पकड़ लिया. फिर स्थानीय लोगों की भीड़ ने पकड़ाये युवकों की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. सूचना मिलने के बाद पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है. विदित हो कि तारा सेवा सदन हाता के संचालक डॉ अरविंद कुमार लाल पूर्वी सिंहभूम जिला के सिविल सर्जन रह चुके हैं. उन्होंने कहा इस संबंध में थाना में मामला दर्ज करायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है