22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : अति विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित हुए दपू रेलवे 7 रेलकर्मी

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 22 जोन को शील्ड प्रदान किया गया

चक्रधरपुर. नयी दिल्ली में रेलकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार व जोनल रेलवे एवं उत्पादन इकाइयों को विशेष क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. रेलवे में असाधारण योगदान व समर्पित सेवा करने वाले दक्षिण पूर्व रेलवे के 7 समेत 101 रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 22 जोन को शील्ड प्रदान किया गया.

नयी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भारतीय रेल के 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलकर्मियों को सम्मानित किया. यह सम्मान रेलवे सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता व प्रशिक्षण पर उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया. समारोह में श्री वैष्णव ने रेलवे की बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण, यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता व प्रशिक्षण में प्रयासों को तीन गुणा करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्राथमिकता बनी हुयी है, शून्य डिरेलमेंट जोन जैसी पहलों में वित्तीय पुरस्कारों से प्रोत्साहित किया जा रहा है. सतत प्रगति सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी के एकीकरण, नीति सुधार व संरचनात्मक परिवर्तनों पर जोर दिया. उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके असाधारण कार्य व प्रयासों की सराहना की. उन्होंने तीव्र निर्माण गति, कश्मीर से कन्याकुमारी रेल लिंक व लंबित उत्तर-पूर्व कनेक्टिविटी की पहल जैसी परियोजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया.

दपू रेलवे के इन कर्मचारियों को मिला सम्मान

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक विकास कुमार, मंडल सिग्नल व दूरसंचार अभियंता अक्षय नायक, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (पीवे) गोपबंधु सेठी, लोको पायलट पैसेंजर/मोटरमैन (विद्युत) कमलेश रॉय, कनिष्ठ अभियंता (कार्यशाला) रामचंद्र पात्रा, कनिष्ठ अभियंता (संकेत) अभिषेक कुमार व कार्यालय अधीक्षक (बैडमिंटन खिलाड़ी) मिथुन मंजूनाथ.

चक्रधरपुर मंडल के तीन रेलकर्मी हुए सम्मानित

चक्रधरपुर के कनीय अभियंता (संकेत) अभिषेक कुमार, दूरसंचार अभियंता अक्षय नायक, सीनी के कनिष्ठ अभियंता (कार्यशाला) रामचंद्र पात्रा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें