बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के कालना लीचूतला के पास एसटीकेके रोड पर रविवार को तेज गति से आ रहा एक कंटेनर ने अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रहे सात वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में विभिन्न वाहनों में मौजूद सात लोग घायल हो गये. घायलों को पुलिस की मदद से कालना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर से एक परिवार कार से पूर्व की ओर जा रहा था. लिचूतला के पास एक कंटेनर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने रास्ता बदल लिया और मौके से भागने की कोशिश की. इसपर ट्रक की चपेट में दो बाइक और एक टोटो आ गये. इस घटना में तीन बाइक सवार समेत कार में सवार चार लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, लेकिन कंटेनर के चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षतिग्रस्त कंटेनर समेत अन्य वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है