कोलकाता. बांग्लादेश सीमा के पास दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से पाकिस्तान प्रशिक्षित एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और कैनिंग थाने की पुलिस के सहयोग से भारत में प्रतिबंधित पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन के सदस्य कश्मीरी आतंकवादी जावेद अहमद मुंशी (58) को गिरफ्तार किया. जावेद को शनिवार देर रात छापामारी कर कैनिंग के अस्पताल मोड़ के पास से शॉल बेचनेवाले उसके एक रिश्तेदार के घर से दबोचा गया. रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपी को अलीपुर की विशेष अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि वह पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर लौटा था. कई आतंकी गतिविधियों एवं हत्या के मामलों में जम्मू-कश्मीर पुलिस को उसकी तलाश थी. वह जम्मू एवं कश्मीर में कई जगहों पर आतंकवादी वारदातों को अंजाम देकर कश्मीर से दिल्ली, फिर दिल्ली से हवाई मार्ग से कोलकाता आकर कैनिंग के रास्ते बांग्लादेश भागने की फिराक में था. इसके बाद वापस पाकिस्तान जाने वाला था. वह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयबा के अपने आकाओं के निर्देश पर इसके पहले वर्ष 2022 में भी बंगाल के कैनिंग में इसी रिश्तेदार के पास सात दिनों के लिए आया था. उस समय करीब सात दिन रहने के बाद लौट गया था.
बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान की कई बार कर चुका है यात्रा
अबतक की जांच में पता चला है कि जावेद मुंशी कई आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहा है. आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में वह जेल की सजा भी भुगत चुका है. वर्ष 2011 में अहल-ए-हदी के नेता शौकत शाह मर्डर केस में भी वह संलिप्त था. पश्चिम बंगाल एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी जावेद ने स्वीकार किया है कि उसने अपने आतंकी आकाओं के कहने पर कई बार बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है. जम्मू-कश्मीर में दवा विक्रेता की आड़ में वह आतंकी क्रियाकलाप चला रहा था.जावेद अहमद मुंशी के पास से जब्त की गयी कई अहम वस्तुएं
अदालत सूत्रों के मुताबिक, सरकारी वकील ने कहा कि श्रीनगर से पुलिस की एक टीम पाकिस्तानी आतंकी संगठन के सक्रिय सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को ट्रांजिट रिमांड में लेने के लिए यहां आयी है. बंगाल एसटीएफ एवं कैनिंग पुलिस के साथ मिलकर शनिवार देर रात 58 साल के जावेद अहमद मुंशी को गिरफ्तार किया गया है. उसपर मुस्लिम लीग को पुनर्जीवित करने की कोशिश करने का आरोप लगा है. आरोपी के पास से एक पुस्तक, एक सीडी, एक प्लास्टिक बैग और कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किये गये हैं.पाकिस्तान जाने के फिराक में था जावेद
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तहरीक-उल-मुजाहिदीन को पाकिस्तान से नियंत्रित किया जाता है और घाटी, पाकिस्तान और बांग्लादेश में अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ उसके संपर्क हैं. उन्होंने बताया कि जावेद के पास से ‘जिहादी साहित्य’ भी बरामद किया गया, जिसे स्थानीय लोगों को ‘तहरीक-उल-मुजाहिदीन’ जैसे संगठनों की विचारधारा से परिचित कराने और मुस्लिम युवकों को संगठन में भर्ती कराने का काम सौंपा गया था. अधिकारी ने बताया: हम जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं कि क्या वह दक्षिण 24 परगना जिले में ‘स्लीपर सेल’ गिरोह बना रहा था. हम यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या वह आइइडी विशेषज्ञ है और उसके संपर्क में कौन-कौन थे. अधिकारी ने बताया कि जावेद हाल ही में नेपाल गया था और वह बांग्लादेश होते हुए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहा था. जावेद गुलशन हाउस नामक इमारत में रहता था. इसके मालिक ने दावा किया कि उन्हें पता था कि वह शॉल बेचता था और श्रीनगर का निवासी है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि वह किसी आतंकवादी संगठन या अन्य गतिविधियों में संलिप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है