23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में आपदा पीड़ितों की हर प्रकार से की जाए सुरक्षा: उदयकांत

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को बापू सभागार में आपदा प्रबंधन का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम संवाददाता,पटना बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को बापू सभागार में आपदा प्रबंधन का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 4,300 ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयकों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ उदयकांत ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प शुरू से ही स्पष्ट है. राज्य के आपदा पीड़ितों की हर प्रकार से सुरक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि बिहार को आपदाओं से मुक्त रखने और सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार सार्थक प्रयास कर रही है. सरकार की जिम्मेदारी है कि उनको हर प्रकार से सहयोग करके मजबूत किया जाए. कार्यक्रम के दौरान फिल्मों के माध्यम से उन्हें प्राधिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों यथा- मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम, सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम, सामुदायिक स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम, भूकंप रोधी घर निर्माण आदि की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में कोरोना महामारी एवं अन्य आपदाओं के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयकों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में सदस्य डॉ पीएन राय ने उपस्थित स्वास्थ्य समन्वयकों को विभिन्न आपदाओं से बचने के संदर्भ में जरूरी मार्गदर्शन किया. डॉ एलबी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया. स्वागत संबोधन प्राधिकरण के सचिव मो वारिस खान ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें