14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बोकारो में 150 जगहों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

Bokaro News : बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ रविवार को वार्ता की. बोकारो की सुरक्षा के लिए बोकारो शहरी, ग्रामीण व विस्थापित क्षेत्रों में चिन्हित 150 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर चर्चा हुई.

बोकारो. बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ रविवार को वार्ता की. बोकारो की सुरक्षा के लिए बोकारो शहरी, ग्रामीण व विस्थापित क्षेत्रों में चिन्हित 150 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर चर्चा हुई. जिससे अपराधिक घटनाओं में लगाम लगाने व जांच में मदद मिलेगी. शुरूआती दौर में एनएच 23 जैनामोड, बालीडीह, सिवनडीह, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, उकरीद, नयामोड़, बीएसएल प्रशासनिक भवन के द्वार, जनवृत नौ सहित अन्य जगहों पर कैमरा लगाया जायेगा. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन आदि मौजूद थे.

सड़क दुर्घटनाएं रोकने को एनएच पर लगाया रेडियम बोर्ड

कसमार. कसमार व जरीडीह पुलिस ने रविवार को अपने-अपने थाना क्षेत्र में एनएच पर विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड व रेडियमयुक्त टेप लगाया. एनएच पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. मालूम हो कि हाल के दिनों में कसमार व जरीडीह थाना क्षेत्र में एनएच पर कई स्थल एक्सीडेंट जॉन के रूप में तब्दील हो गये हैं. आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. सप्ताह भर पहले कसमार थाना क्षेत्र के दांतू में एनएच पर एक ही दिन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की जान चली गयी. बोकारो के यातायात थाना प्रभारी रुपेन्द्र कुमार राणा व कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच सड़क जहां हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, उन जगहों पर साईन बोर्ड व रेडियम युक्त टेप लगाया गया है. इस दौरान जरीडीह थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह समेत कई एएसआई सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें