22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : छात्रों ने बीबीएमकेयू के कुलपति को एक घंटे घेरे रखा, मेजबान कॉलेज पर पक्षपात का लगाया आरोप

5वें युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद’ का समापन. रंगोली, फोक डांस व क्विज के रिजल्ट को ले हंगामा, पीके रॉय कॉलेज ने आयोजन समिति के समक्ष दर्ज करायी आपत्ति

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के 5वें युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद’ का समापन रविवार की शाम भारी हंगामे के साथ समाप्त हुआ. रंगोली, फोक डांस व क्विज के परिणाम में पक्षपात का आरोप लगा छात्रों ने कुलपति प्रो राम कुमार सिंह को करीब एक घंटे तक घेरे रखा. शाम 7.40 लेकर करीब 8.40 तक कार्यक्रम स्थल पर घेराव किया. बाद में आक्रोशित छात्रों को किसी तरह शांत कराया गया. बताया जाता है कि युवा महोत्सव के समापन के बाद कुलपति और डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी वहां से जाने लगे. तभी छात्रों ने मेजबान कॉलेज पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कुलपति की गाड़ी को घेर लिया. समझाने के बाद भी छात्र हटने को तैयार नहीं थे. इसके बाद कुलपति वापस सभागार में चले गये. छात्र वहां भी पहुंच कर उन्हें घेर लिये. काफी समझाने और कुलपति द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए. तब कुलपति और डीएसडब्ल्यू वहां से निकल सके.

प्रतिभागी छात्रों को इस बात पर थी आपत्ति

आक्रोशित छात्र रंगोली प्रतियोगिता, फोक डांस और क्विज के परिणाम पर सवाल उठा रहे थे. हंगामा करने वाले छात्रों में धनबाद लॉ कॉलेज और पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के प्रतिभागी शामिल थे. छात्रों का आरोप था कि रंगोली प्रतियोगिता में विजयी रही एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्रतिभागी ने तय आकार (तीन गुना तीन फीट) से बड़े आकार की रंगोली बनायी थी. इसके बाद भी उसे विजेता घोषित किया गया. वहीं फोक डांस में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की टीम का डांस तय समय (आठ से 10 मिनट) से पहले खत्म हो गया था. इसके बाद भी इस टीम को तीसरा पुरस्कार दिया गया. वहीं पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज की ओर से क्विज के फाइनल राउंड के आयोजन पर भी सवाल उठाया गया. पीके रॉय कॉलेज के छात्रों की आपत्ति थी कि इस इवेंट में क्विज मास्टर मेजबान गुरुनानक कॉलेज से थे. क्विज मास्टर ने प्रश्न तैयार किया था. ऐसे में गुरुनानक कॉलेज को इसका फायदा मिला. पीके रॉय कॉलेज की ओर से इस बाबत एक लिखित शिकायत आयोजन समिति के समक्ष दर्ज करायी गयी है.

कोट

मैं विवि का अभिभावक हूं. छात्र विवि परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं. उन्हें कुछ चीजों को लेकर आपत्ति थी. मैंने उनकी बातों को सुन लिया है. इस संबंध में जो कुछ भी सही होगा, वह किया जायेगा.

प्रो रामकुमार सिंह,

कुलपति, बीबीएमकेयू

गुरुनानक कॉलेज प्रशासन ने तीन दिनों तक बेहद शानदार तरीके से इस आयोजन को संपन्न करवाया. आयोजन समिति ने इस बात को सुनिश्चित किया था कि किसी भी प्रकार का पक्षपात न हो.

डॉ संजय प्रसाद,

प्राचार्य, जीएन कॉलेज सह अध्यक्ष आयोजन समिति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें