सरायकेला. सरायकेला के कांड्रा मोड़ के बालीडीह फुटबॉल मैदान में रविवार को 1सरायकेला-खरसावां जिला क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन हुआ, जिसमें 150 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में अंडर-20 बालक वर्ग के 8 किमी में नारा हेस्सा प्रथम, द्वितीय सौरभ लागुरी, तृतीय मुकेश कुमार,अंडर-20 बालिका वर्ग के 6 किमी में प्रथम रानी मुंडरी, द्वितीय निशा कुमारी, अंडर-18 बालक वर्ग के 6 किमी में प्रथम सुमित हेंब्रम, द्वितीय मिलन सोय, तृतीय शंकर मार्डी, अंडर 18 बालिका वर्ग के 4 किमी में प्रथम रीता माझी, द्वितीय पूनम महतो, अंडर-16 बालक वर्ग के 2 किमी में प्रथम सुचांद महतो, द्वितीय मधुसूदन सिंह मुंडा शामिल हैं. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकन्दर महतो ने बताया सभी विजेता खिलाड़ियों को 31 दिसंबर को जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में शामिल होने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एसोसिएशन के तकनीकी पदाधिकारी करमु मंडल, सुजीत कुमार, अमित कुमार महतो, दिवाकर सोरेन, गुडडू कुमार, कमल नायक, दामोदर जामुदा, शंकर महतो, लखन सरदार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है