फाउंडेशन की कमेटी के नये पदाधिकारी. Dhanbad News:केयर एंड सार्व फाउंडेशन कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को धनबाद के हीरक रोड स्थित एसबी इंटरनेशनल होटल के समीप हुई. इसमें फाउंडेशन की नयी कमेटी सर्वसम्मित से गठित की गयी. अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष संजय कुमार, अखिलेश कुमार, सचिव अजय कुमार चौधरी, रॉबिन चटर्जी, संयुक्त सचिव अभय कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, नीलकमल खवास मीडिया प्रभारी, परमिंदर कुमार आइटी सेल इंचार्ज, रवि कौशल सिन्हा को-ऑडिटर, गोल्डी सलूजा न जीत सिंह अरोड़ा कार्यालय सचिव, संजय कुमार सजावट, जयंत मिश्रा स्कूटिव मेंबर बनाये गये. संस्था 16 अक्टूबर 2021 से एसएनएमएमसीएच में रोजाना जरूरतमंदों को एक टाइम भोजन कराती है. संस्था द्वारा प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए सीएस-40 कोचिंग क्लासेस चलाया जा रहा है. भविष्य में स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा पेयजल क्षेत्र में कार्य करने की योजना है. संस्था द्वारा पिछले तीन साल में सात हजार कंबल बांटे गये. हेल्थ कैंप के अलावा वस्त्र वितरण किया गया. संस्था के सीएस-40 कोचिंग क्लास में डॉ धनंजय कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय है. चुनाव पदाधिकारी आलोक झा जबकि संजय कुमार सिंह पर्यवेक्षक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है