19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maidaan: बोनी कपूर ने अजय देगवन की फिल्म के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पता नहीं क्यों…

Maidaan: अजय देवगन की फिल्म मैदान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. क्रिटिक्स की तारीफ के बावजूद मूवी दर्शकों को थियेटर्स तक नहीं खींच पाई. अब बोनी कपूर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

Maidaan: अजय देवगन की फिल्म मैदान अप्रैल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें एक्टर ने भारतीय फुटबॉल के अग्रणी सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई थी. हालांकि क्रिटिक्स की तारीफ के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप हुई और इसने महज 70 करोड़ रुपये की कमाई की. निर्माता बोनी कपूर ने अब बॉक्स ऑफिस विफलता पर बात की है.

मैदान के फ्लॉप होने पर बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी

बोनी कपूर ने न्यूज 18 संग बात करते हुए कहा, मैदान के फ्लॉप होने के बाद स्वाभाविक रूप से मैं परेशान था. ”मैं कुछ दिनों तक अकेला रहा, लेकिन फिर आगे बढ़ने का फैसला किया. राज कपूर सबसे सफल फिल्म निर्माता थे. उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, उनकी भी ऐसी फिल्में थीं, जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.”

बोनी कपूर बोले- मिस्टर इंडिया जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों में शामिल हो सकती है मैदान

निर्माता ने आगे कहा, ”मैदान एक बेहतरीन फिल्म थी, क्योंकि रिलीज से पहले हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा था. मैंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के लिए कई स्क्रीनिंग रखीं और हर कोई फिल्म देखकर खुश था और कहानी की तारीफ कर रहा था. कई डायरेक्टर्स ने मुझे फोन किया और आश्चर्य जताया कि पता नहीं क्यों ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. हालांकि मुझे लगता है कि आने वाले समय में मिस्टर इंडिया जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक हो सकती है.”

अजय देवगन की तारीफ में क्या बोले बोनी कपूर

बोनी कपूर ने अजय देवगन की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन अभिनेता है. उनकी फिल्में काफी अच्छी होती है, लेकिन मैदान शायद पर्याप्त भीड़ को सिनेमाघरों में नहीं खींच पाई. शायद मैं ही ढंग से कहानी को नहीं दिखा पाया. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, मुझे अपनी फिल्म पर गर्व है और हमेशा गर्व रहेगा.

Also Read- Maidaan OTT release: अजय देवगन की मैदान इस ओटीटी पर हुई रिलीज, नोट कर लें डेट-टाइम

Also Read- Look Back 2024: बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 में बुरी तरह फ्लॉप हुई ये 5 फिल्में, लिस्ट में कंगुवा-मैदान शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें