Game Changer First Review: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर अगले साल 2025 में 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ तीन हफ्ते ही बचे हुए है. हाल ही में फिल्म का गाना डोप रिलीज किया गया था. इस फिल्म के साथ एक्टर छह साल के बाद सोलो हीरो के रूप में बड़े स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है और इसे पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने दिया गेम चेंजर फिल्म का पहला रिव्यू
पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने गेम चेंजर फिल्म राम चरण के पिता चिरंजीवी के साथ देखा. उन्होंने एक इवेंट में कहा, मैं आपका एक सीक्रेट बताता हूं. मैंने ये फिल्म चिरंजीवी सर के साथ देखा. इसलिए मैं फिल्म का पहला रिव्यू देना चाहता हूं. पहला हाफ बहुत शानदार है. इंटरवल के बाद ब्लॉकबस्टर. मेरा यकीन करें. सेकेंड हाफ, फ्लैशबैक एपिसोड ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. ये जबरदस्त है. मैंने इसका उतना ही आनंद लिया जितना शंकर की जेंटलमैन और भारतीयुडु (इंडियन) का.
सुकुमार ने कहा- राम चरण फिर से मिलेगा नेशनल अवॉर्ड
सुकुमार ने कहा, ”मुझे यकीन है कि राम चरण को रंगस्थलम के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलेगा, और दूसरों को भी. जिस तरह से उसने क्लाइमेक्स में भावनाओं को दिखाया, उससे मुझे फिर से वही एहसास हुआ. उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया और इसके लिए उन्हें निश्चित तौर पर नेशनल अवॉर्ड मिलेगा.”
फिल्म गेम चेंजर में राम चरण किस किरदार में आएंगे नजर
फिल्म गेम चेंजर में राम चरण एक आईएएस अधिकारी के किरदार में दिखेंगे. इसमें कियारा आडवाणी उनके अपोजिट नजर आएंगे. राम और कियारा के अलावा मूवी में जयराम, एसजे सूर्या, अंजलि और सुनील में दिखेंगे. फिल्ममेकर कार्तिक सुब्बाराज की स्क्रिप्ट पर ये मूवी बनी है.