16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Look Back 2024: इस साल रिलीज हुई इन 5 बायोपिक फिल्मों को जरूर OTT पर करें एंजॉय, कहानी के बन जाएंगे फैन

Look Back 2024: साल 2024 में कई बायोपिक फिल्में रिलीज हुई. जिसने दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ ज्ञान की बातें भी बताईं. अगर आपने एक भी मूवी मिस कर दी है, तो ओटीटी पर जरूर देखें.

Look Back 2024: फिल्म देखना ज्यादातर दर्शकों को पसंद है. कई लोग एंटरटेनमेंट और मूड लाइट करने के लिए इसे देखते हैं, तो कई ज्ञान लेने के लिए. साल 2024 में भी कई मूवीज रिलीज हुई, जिसने फैंस को अपनी बेहतरीन कहानी से बांधे रखा. आज हम आपको ऐसे ही कुछ बायोपिक रिलीज के बारे में बताएंगे, अगर आपने इस किसी वजह से मिस कर दिया है, तो अभी ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

चंदू चैंपियन

कबीर खान की ओर से निर्देशित बायोपिक फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई, लेकिन क्रिटिक्स ने इसे काफी अच्छे रिव्यू दिए. कार्तिक ने मूवी में चंदू चैम्पियन की जिंदगी को बेहतरीन तरीके से निभाया था. चंदू ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

मैदान

अजय देगवन स्टारर फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अमित शर्मा की बायोपिक एक ऐसे व्यक्ति सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है, जिसके फुटबॉल और फुटबॉलरों के खेल के प्रति समर्पण, जुनून और निष्ठा ने भारत को 1951 एशियाई खेलों और 1962 एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक दिलाए थे. मैदान को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

श्रीकांत

राजकुमार राव की बायोपिक ‘श्रीकांत’ बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक और बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की प्रेरक यात्रा को दिखाती है. तुषार हीरानंदानी की ओर से निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिसपांस मिला. अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी है, तो नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

अमर सिंह चमकीला

परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ स्टारर अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इम्तियाज अली की ओर से निर्देशित फिल्म में दिलजीत ने संगीतकार चमकीला की भूमिका निभाई. गरीबी से उबरने के बाद चमकीला 1980 के दशक में अपने उत्तेजक गीतों के माध्यम से से पॉपुलैरिटी हासिल की.

मैं अटल हूं

पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया था. इसमें उनकी राजनितिक यात्रा को दिखाया गया था. पंकज के अलावा फिल्म में पीयूष मिश्रा, दया शंकर पांडे, राजा सेवक और एकता कौल जैसे कलाकार भी थे. मूवी का निर्माण विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली ने किया है. इसे जी5 पर देखा जा सकता है.

Also Read- Look Back 2024: बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 में बुरी तरह फ्लॉप हुई ये 5 फिल्में, लिस्ट में कंगुवा-मैदान शामिल

Also Read- Look Back 2024: कम बजट की इन 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, साल खत्म होने से पहले देख डालें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें