Look Back 2024: साल 2024 में कई ऐसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें बड़े स्टार्स ने कैमियो रोल निभाया. इन स्टार्स को फिल्मों में देखकर फैंस भी काफी उत्साहित हो गए. चलिए आपको बताते हैं कि किस फिल्म में किस एक्टर ने कैमियो रोल प्ले किया.
पुष्पा 2 में श्रीलीला
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2: द रूल इस समय बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म में श्रीलीला का एक स्पेशल डांस नंबर था.
सिंघम अगेन में सलमान खान
सिंघम अगेन फिल्म में सलमान खान का कैमियो था. सलमान फिल्म में इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के किरदार में दिखे थे. हालांकि रिलीज के दिन तक सस्पेंस बना हुआ था कि सलमान का फिल्म में कैमियो होगा या नहीं. रिलीज के दिन फिल्म में दर्शक उन्हें देखकर काफी खुश हो गए.
स्त्री 2 तमन्ना भाटिया, अक्षय कुमार और वरुण धवन
हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. फिल्म में तमन्ना भाटिया ने चार्टबस्टर हिट गाने आज की रात में धमाल मचाया. इसके अलावा अक्षय कुमार और वरुण धवन का भी इसमें कैमियो रोल देखने को मिला.
बैड न्यूज में अनन्या पांडे
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म बैड न्यूज में अनन्या पांडे का कैमियो रोल देखने को मिला. अनन्या फिल्म में एक बड़ी स्टार के रोल में दिखी, जिसे तृप्ति अपनी कहानी सुनाती है.
कल्कि 2898 एडी में विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान
कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने काम किया था. फिल्म में विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान कैमियो रोल में दिखे थे. विजय ने पांडव अर्जुन का रोल प्ले किया था, जबकि मृणाल- कल्कि की मां के रोल में दिखी.
मुंज्या में वरुण धवन
अभय वर्मा और शरवरी स्टारर फिल्म मुंज्या में वरुण धवन ने कैमियो रोल निभाया था. वरुण अपने फिल्म भेड़िया के रोल में नजर आए थे. बता दें कि वरुण ने इस साल दो फिल्मों में कैमियो रोल प्ले किया.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में जान्हवी कपूर
फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में जान्हवी कपूर ने कैमियो रोल निभाया था. फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन ने काम किया था. कृति इसमें रोबोट के रोल में दिखी थी.