14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT Releases: साल के आखिरी हफ्ते में OTT पर बरपेगा इन फिल्मों-सीरीज का कहर, देखें लिस्ट

OTT Releases: साल 2024 के आखिरी हफ्ते में धमाल मचने वाला है क्योंकि इस हफ्ते कई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर बवाल काटने को तैयार हैं.

OTT Releases: साल 2024 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में इसे खास बनाने के लिए एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 5 धमाकेदार फिल्में-सीरीज स्ट्रीम होगी, जिसे देखकर दर्शकों को खूब मजा आएगा. ऐसे में अगर आप भी साल के आखिरी हफ्ते को रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो आइए बताते हैं इन अपकमिंग फिल्मों-सीरीज की लिस्ट.

खोज: परछाइयों के उस पार

खोज: परछाइयों के उस पार एक सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसकी कहानी वेद और मीरा पर केंद्रित है. इस कहानी में मोड़ तब आता है, जब वेद की पत्नी मीरा अचानक गायब हो जाती है. इसमें शारीब हाशमी, अनुप्रिया गोयनका और शारीब हाशमी, अनुप्रिया गोयनका और आमिर दलवी लीड दलवी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह सीरीज 27 दिसंबर से जी5 पर उपलब्ध होगी.

सिंघम अगेन

इस साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई सिंघम अगेन जल्दी ही अपना डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. रोहित शेट्टी की निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है.

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ भी अब ओटीटी पर मंजुलिका का खौफ फैलाने के लिए तैयार है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म भी 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है.

डॉक्टर्स

डॉक्टर्स 27 दिसंबर को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की कहानी डॉक्टर्स के जिंदगी में आने वाली आए-दिन परेशानियों और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है.

स्क्विड गेम 2

स्क्विड गेम एक बार फिर मौत का तांडव करने सीजन 2 के साथ आ रहा है. यह सीरीज 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. सीरीज की कहानी प्लेयर नंबर 456 और उसके मंसूबो के इर्द-गिर्द घूमती है.

Also Read: OTT Releases This Week: इस हफ्ते होगा मौत का खेल, OTT पर खौफ बनाने स्ट्रीम होगी ये फिल्में-सीरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें