Rs 2500 maiya Samman Yojana First Installment Release Date| झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही मंईयां सम्मान योजना की 2500 रुपए की पहली किस्त जारी करने जा रहे हैं. इस बाबत संभावित तारीख भी सामने आ गई है. पहली बार कहा गया है कि 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, जिसे मैया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) भी कहा जाने लगा है, की 2500 रुपए की पहली किस्त जारी करेंगे.
नामकुम से महिलाओं के खाते में 2500 रुपए ट्रांसफर करेंगे हेमंत
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी रांची के नामकुम में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं के खाते में यह राशि ट्रांसफर करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन नामकुम के खोजा टोली मैदान में होगा. इस समारोह में विभागीय मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.
लाभुकों के लिए होगा मेगा कार्यक्रम
हेमंत सोरेन सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना के पैसे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर से पहले मेगा कार्यक्रम होगा. इसमें राज्य भर से मंईयां सम्मान योजना की हजारों लाभुक नामकुम पहुंचेंगी. इसके लिए सभी जिले के उपायुक्तों को विशेष जवाबदेही दी गयी है. लाभुकों की सूची तैयार कर सभी को राजधानी रांची तक लाने और उन्हें वापस ले जाने की विशेष व्यवस्था की जा रही है.
मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
हेमंत सोरेन सरकार ने चुनाव से पहले किया था वादा
हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले इस योजना की शुरुआत की थी. तब महिलाओं के खाते में 1,000 रुपए प्रति माह भेजे जा रहे थे. चुनाव से पहले झामुमो-कांग्रेस-राजद-भाकपा (माले)(लिबरेशन) गठबंधन ने इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपए करने का वादा किया था. चुनाव में प्रचंड बहुमत से हेमंत सोरेन सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटे हैं.
Also Read
LPG Cylinder Price: झारखंड के 10 बड़े शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्या है?
गिरिडीह जिले के बेलाटांड गांव में हाथियों का आतंक, सिकरा हेम्ब्रम को कुचलकर मार डाला
Kisan Diwas 2024: किसानों के लिए झारखंड में चलतीं हैं इतनी योजनाएं
Ranchi Weather: रांची में अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, ये है वेदर अपडेट