Vinod Kambli: विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर खराब हो गई है. उन्हें ठाणे के आकृति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कांबली का इलाज डॉक्टर्स की देखरेख में किया जा रहा है. अपनी लत के कारण वे कई बार रिहैब में जा चुके हैं. हाल ही वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां सचिन के साथ उनकी मुलाकात चर्चा में थी.
भारत के पूर्व बल्लेबाज कांबली रमाकांत आचरेकर के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में सचिन से मुलाकात करते समय भावुक हो गए थे. वे उनका हाथ पकड़ कर कुछ कहना चाहते थे. उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी मदद करने का भरोसा जताया था. लेकिन उन्होंने शर्त रखी थी कि कांबली को रिहैब में जाना होगा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कांबली हॉस्पिटल बेड पर हैं. वीडियो पोस्ट करने वाला शख्स हॉस्पिटल की जानकारी दे रहा है और कांबली लेटे हुए थंब्स अप करते नजर आ रहे हैं.
विनोद कांबली एक समय भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज थे. उन्होंने 1991 में अपना डेब्यू करने के बाद 104 वनडे मैचों में कुल 2477 रन बनाए. जबकि टेस्ट मैचों में उन्होंने 1993 में पदार्पण किया था. पूरे कैरियर में 17 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1084 रन बनाए. दोनों फॉर्मेट में कांबली ने 6 शतक और 17 अर्द्धशतक लगाए. कांबली का कैरियर साल 2000 के बाद पूरी तरह गड़बड़ हो गया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1995 में खेला और 2000 में अंतिम ओडीआई मैच में श्रीलंका के खिलाफ हिस्सा लिया. लगातार 9 साल तक इंतजार करने के बाद कांबली ने 2009 में संन्यास लिया.