Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां भीड़ ने एक मामूली विवाद के बाद महिला को डायन बता कर उसकी सरेआम पिटाई कर दी. भीड़ के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला की पिटाई की जा रही थी उस वक्त महिला रहम की भीख मांग रही थी. लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. हालांकि इसी दौरान किसी ने इस घटना की जानकारी 112 पर दे दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को भीड़ से छुड़ाया.
महिला को डायन बता भीड़ ने कर दी पिटाई
ये घटना घटना जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी की है. यहां किसी बात को लेकर महिला का कुछ लोगों से विवाद हो गया था. जिसके बाद विरोधी पक्ष के लोगों ने प्लान बनाकर पहले तो महिला को डायन बताया. इसके बाद उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. जिस वक्त महिला के साथ बेरहमी हो रही थी. वहां मौजूद एक एंबुलेंस कर्मी और चौकीदार ने डायल 112 की टीम को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस की टी मौके पर पहुंची और महिला को छुड़ाया.
बिहार में ऐसी घटनाएं हो गई है आम
बता दें कि यह कोई पहली घटना है. जहां इस तरह कि बर्बरता की गई हो. कुछ दिनों पहले पूर्णिया जिले से भी ऐसी ही एक खबर सामने आई थी. जहां जिले के धमदाहा प्रखंड के किशनपुर बलुवा पंचयात के कुकरन नंबर एक वार्ड संख्या आठ में एक महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए ना सिर्फ भरी पंचायत में उस पर आरोपितों ने ढाई लाख का जुर्माना ठोका बल्कि जुर्माना नहीं देने पर बलि देने की भी धमकी दी गई थी. यह धमकी देनेवाले कोई और नहीं बल्कि उसके भाई-भौजाई ही थे.
इसे भी पढ़ें: डायन का आरोप लगा पंचायत में 2.5 लाख जुर्माना, नहीं तो बलि देने की धमकी