Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. यह सूची किसी भी वक्त आ सकती है. पार्टी ने पहली सूची में कुल 21 नामों की घोषणा की थी. बता दें कि अब तक चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा नही की है. पार्टी इस बार बाकी बचे 49 सीटों पर सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दी है और बीजेपी भी जल्द ही पहली सूची जारी कर सकती है.
AAP के साथ कांग्रेस का नही हो पाया गठबंधन
दिल्ली चुनाव से पहले विपक्षी एकता को सबसे तगड़ा झटका दिल्ली में लगा है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नही हो पाया है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ था लेकिन इसका कोई सियासी असर नही देखने को मिला था. इंडिया गठबंधन को दिल्ली के सभी सात सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. अब अगर दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ेगें तो अल्पसंख्यक वोटों में बिखराव हो सकता है.
यह भी पढ़े.. Delhi Election 2025: केजरीवाल के खिलाफ इस बड़े नेता को उतारने की तैयारी में भाजपा, नाम लगभग तय
युवाओं पर दांव लगा सकती है कांग्रेस
कांग्रेस अपने नई सूची में कई युवा चेहरों पर इस बार दांव लगा सकती है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पहले कल ही अपनी सूची जारी करने वाली थी लेकिन नही हो पाया. पार्टी ने पहली सूची में कई पुराने चेहरों पर भरोसा जताई थी. पार्टी का प्रयास है कि कुछ नए चेहरों को भी उतारे. बता दें कि पिछले सूची में तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी ने दिया है टिकट.
यह भी पढ़े.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले गरमाया मोहल्ला क्लिनिक का मुद्दा, उठ रहे सवाल