14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

English learning : करियर को रफ्तार देने के लिए अंग्रेजी पर अपनी पकड़ को यूं बनाएं मजबूत

दुनिया भर में 7100 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं, जिसमें अंग्रेजी सबसे अधिक बोली जानेवाली भाषाओं में से एक है. इंग्लिश पर अच्छी पकड़ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी करियर की राह को आसान बनाती है. इस भाषा के महत्व को देखते हुए छात्रों को कॉलेज से ही इस पर कमांड बनाने में फोकस करने की सलाह दी जाती है. जानें आप कैसे अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ को मजबूत बना सकते हैं...

English learning : लैंग्वेज लर्निंग ऐप डुओलिंगो की ओर से हाल में किये गये एक सर्वेक्षण के अनुसार अंग्रेजी दुनिया भर में सबसे अधिक पढ़ी जानेवाली और सबसे प्रभावशाली भाषा है. 135 देशों में इस्तेमाल होनेवाली भाषाओं में यह पहले स्थान पर है. अंग्रेजी के प्रभुत्व को देखते हुए अधिकतर युवा अपने करियर की संभावनाओं को बेहतर बनाने और वैश्विक अवसरों तक पहुंचने के लिए कॉलेज के दिनों से ही इस भाषा पर कमांड बनाने पर फोकस करने लगते हैं. यदि आप अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ बनाना चाहते हैं, तो कुछ तरीकों को अपना सकते हैं. 

मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की लें मदद 

आज के दौर में अधिकतर युवा मोबाइल, टेलीविजन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते हैं. ऐसे में आप मोबाइल व टेलीविजन पर अंग्रेजी भाषा में दिखाये जाोवाले टॉक शो, कार्टून, वेब सीरीज, फिल्में, मोटिवेशनल वीडियो आदि देखने में अपनी रुचि डेवलप कर सकते हैं. एंटरटेनमेंट के माध्यम से अंग्रेजी सीखना आपके लिए बेहद आसान व प्रभावी तरीका साबित हो सकता है. आप चाहें तो इंग्लिश शो देखते समय सबटाइटल का विकल्प चुन सकते हैं. इससे आप अंग्रेजी के कठिन शब्दों को जानने के साथ-साथ उन्हें बोलने का तरीका भी समझ जायेंगे.  

नियमित पढ़ें किताबें व अखबार

अंग्रेजी में लिखी गयी किताबें, मैगजीन व न्यूजपेपर पढ़ना इंग्लिश स्पीकिंग स्किल एवं वोकैबलरी को बढ़ाने का एक शानदार तरीका है. आप अपनी रुचि के अनुसार किताबों का चयन कर सकते हैं. बेहतर होगा कि शुरुआत आप बच्चों की स्टोरी बुक या आसान अंग्रेजी में लिखी किताबों से करें, ताकि आपको समझने में दिक्कत न हो और इन किताबों में आपकी रुचि बढ़े. इसके साथ ही अंग्रेजी अखबार को नियमित रूप से पढ़ने का आदत विकसित करें. इससे आपको कई नये शब्दों की जानकारी होगा और आपकी शब्दावली को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : NLC recruitment 2024 : एनएलसी इंडिया लिमिटेड में भरे जायेंगे ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 167 पद

नये शब्दों के बनाएं नोट्स 

अंग्रेजी की किताबें, मैग्जीन, न्यूज पेपर पढ़ते समय या किसी शो को देखते समय आपको जो भी नये शब्द सीखने को मिले, तो उनके नोट्स तैयार करें. नये शब्दों के नोट्स बनाना और उनके अर्थ खोजना वोकैबलरी को बढ़ाने में मदद करता है. इसके साथ ही, यह व्यक्ति को शब्दों की वर्तनी (स्पेलिंग) से भी अच्छी तरह परिचित कराता है. 

साथियों और परिवार के साथ करें प्रैक्टिस

इंग्लिश स्पीकिंग को बेहतर बनाने की शुरुआत आप अपने दोस्तों, टीचरों या परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करके कर सकते हैं. रोजमर्रा के जीवन से जुड़े सामान्य वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने की प्रैक्टिस करें. घर के सामानों के अंग्रेजी नाम याद करें और शब्दों के सही उच्चारण पर फोकस करें. यह प्रक्रिया शुरुआत में आपको मुश्किल लग सकती है, लेकिन नियमित अभ्यास से जल्द ही आप अच्छी अंग्रेजी बोलने लगेंगे. 

लेखन का करें अभ्यास 

लेखन अंग्रेजी भाषा में सुधार का एक बेहतरीन तरीका है. यह शब्दावली बढ़ाने में भी मदद करता है. हर दिन नये सीखे गये शब्द और व्याकरण का उपयोग करके कुछ लिखने की कोशिश करें. यह आदत बनाना बहुत महत्वपूर्ण है, भले कुछ ही वाक्य लिखें लेकिन ऐसा प्रतिदिन करें. यदि आपके घर में कोई ऐसा सदस्य है, जिसकी अंग्रेजी अच्छी है, तो आप उससे अपने लेखन की जांच करा कर अपनी त्रुटियों को सुधार सकते हैं.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें