Baby Names: हिंदू धर्म में हर दिन का एक विशेष महत्व है. सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी भगवान या देवी से जुड़ा हुआ है. लेकिन सोमवार का दिन अपने आप में ज्यादा महत्वपूर्ण दिन माना जाता है, क्योंकि सोमवार से ही हफ्ते की शुरुआत होती है. साथ ही सोमवार का दिन शंकर भगवान से जुड़ा हुआ है. ऐसे में अगर आपके घर में सोमवार के दिन राजकुमार या परी का जन्म हुआ है तो भगवान शिव से जुड़े कुछ सुंदर नाम दे सकते हैं. ये नाम धार्मिक होने के साथ-साथ मॉडर्न और खास अर्थ वाले भी हैं.
ये भी पढ़ें- Baby Names: बच्चे को दें शनिवार से जुड़ा ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट
भगवान शिव से जुड़ा बच्चों के नाम
- शिवेन– इस नाम का अर्थ शुद्ध और दयालु होता है.
- शिवेश– सफलता के स्वामी या देवता से जुड़ा नाम.
- शिवाली– जो भगवान शिव की पूजा करता है.
- शिवांशी– इस नाम का अर्थ दिव्य चेतना का हिस्सा है.
बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो यहां क्लिक करें
- शिवाया– जो आशीर्वाद से भरा हो.
- शिवन्या– इस नाम का अर्थ शिव का आधा भाग होता है.
- शिवक्षी– भगवान शिव की तीसरी आंख से जुड़ा नाम.
ये भी पढ़ें- Baby Names: मंगलवार को जन्मे बच्चे को दें ये प्यारा सा नाम, देखें लिस्ट
- शिवंकी– भगवान शिव की पत्नी माता पार्वती से जुड़ा नाम.
- परिवर्ध– जो शख्स रक्षा करने वाला हो.
- शर्व– जो दुखों को नष्ट करने वाला हो.
ये भी पढ़ें- Baby Names: अपने चांद के टुकड़े को दें चंद्र देव से जुड़ा ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट