18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रैंप वॉक व नृत्य कर मोहा सबका मन

बचपन प्ले स्कूल की ओर से न्यू टाउन हॉल में बेबी शो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छह माह से लेकर 36 माह तक के छोटे बच्चों ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

जामताड़ा. बचपन प्ले स्कूल की ओर से न्यू टाउन हॉल में बेबी शो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छह माह से लेकर 36 माह तक के छोटे बच्चों ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने अपनी प्यारी मुस्कान और आकर्षक अंदाज से सबका दिल जीत लिया. कार्यक्रम में बच्चों की ओर से विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किये. इनमें पारंपरिक और आधुनिक दोनों ही शैली देखने को मिला. इसके बाद शानदार फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस बेबी शो में जामताड़ा के प्रमुख व्यक्तित्वों ने शिरकत की. जामताड़ा एमओआइसी डॉ निलेश कुमार, डॉ डीके पांडे, रिणु संतोष, सेंट एंथोनी स्कूल के संस्थापक डॉ डीडी भंडारी, पश्चिम बंगाल से आई फैशन डिजाइनर मिस डिंपल गुप्ता, विक्टर डांस एकेडमी के डायरेक्टर विजय कुमार मौजूद थे. इस कार्यक्रम ने बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया. साथ ही साथ परिवारों और समुदायों के बीच समर्पण और उत्साह का अनुभव प्रदान किया. बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि आने वाला समय इन नन्हे-मुन्नों के हाथों में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें