– भाकपा अंचल परिषद की बैठक में केंद्र सरकार की हुई आलोचना छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित धर्मशाला प्रांगण में भाकपा अंचल परिषद की बैठक रविवार को हुई. पार्टी नेता बेचन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंचल परिषद के सचिव रघुनंदन पासवान मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में सदस्यता नवीकरण पर चर्चा हुई. साथ ही केंद्र सरकार के आर्थिक नीतियों की जमकर आलोचना की गई. सचिव श्री पासवान ने बताया कि भूमि विवाद को दूर करने, भूमिहीनों को बसाने, जल नल योजना के नाम पर सरकारी राशि की लूट तथा शराबबंदी कानून की विफलता सहित केंद्र सरकार के गलत नीतियों एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी 30 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता एवं आमजनों से बढ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया. बैठक में जगदेव यादव, बुचाय यादव, प्रभु सिंह, रामेश्वर सिंह, सूबेलाल सिंह, श्यामकिशोर सिंह, दीपेश सिंह, रामविलास सादा, अनमोल यादव, सुरेंद्र सरदार, बेचन सिंह आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है