13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार डांस स्पोर्ट्स स्टेट चैंपियनशिप में सुपौल के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया 13 पदक

पदकधारियों को वन स्टेप डांस एंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी में सम्मानित किया जाएगा

– दो प्रतिभागियों ने स्वर्ण, 07 ने सिल्वर एवं 04 ने ब्रांज मेडल किया प्राप्त – सभी पदकधारियों को वन स्टेप डांस एंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी में किया जायेगा सम्मानित सुपौल जमुई के महावीर वाटिका में 22 दिसंबर को आयोजित बिहार डांस स्पोर्ट्स स्टेट चैंपियनशिप 2024 में सुपौल के प्रतिभागियों ने 02 स्वर्ण पदक, 07 सिल्वर व 04 ब्रांज मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया. चैंपियनशीप के मुख्य आयोजक सूरज वर्मा थे. इस प्रतियोगिता में सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया आदि जगहों के प्रतिभागी शामिल थे. सुपौल के डिस्ट्रिक इंचार्ज राज कुमार ने कहा कि सभी पदकधारियों को वन स्टेप डांस एंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी में सम्मानित किया जाएगा. एकेडमी के निर्देशक सह बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट के डिस्ट्रिक इंचार्ज राज कुमार, डॉ संजीव कुमार गुप्ता, पंचम साह, मनोज कुमार झा, अजय अंकोला, विनय भूषण सिंह, शरद मोहनका, राजेश मोहनका, रमेश यादव, राखी कुमारी, नरेश मुखिया, दीपिका झा आदि ने कहा कि सुपौल के बच्चे बहुत ही प्रतिभाशाली है. सहयोगी समिति के सदस्यों ने कहा कि पहले नृत्य को लोग शौक समझते थे. जबकि यह अब लोगों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के साथ रोजगार का पर्याय बन रहा है. उन्होंने कहा कि संगीत की तरह ही अब नृत्य का भी शिक्षक स्कूल में होंगे. प्रतिभागियों से उन्होंने अभ्यास हमेशा करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें