सुपौल जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक के समीप नगर भाजपा कार्यकर्ताओं की नगर अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक हुई. बैठक में निर्वतमान अध्यक्ष राहुल झा लगातार दूसरी बार निर्विरोध नगर अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किये गये. घोषणा के बाद मौजूद नेता व कार्यकर्ताओ ने उन्हें गुलाल लगाकर फूलमाला से स्वागत किया. सबों ने उन्हें बेहतर कार्यकाल एवं संगठन को और सशक्त बनाने के लिए शुभकामनायें दी. पर्यवेक्षक चुनाव पर्यवेक्षक राघवेंद्र झा राघव व चुनाव प्रभारी सरोज झा की मौजूदगी में निर्वाचन की विधिवत प्रक्रिया अपनाई गई. जिसमें राहुल झा निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किये गये. नव निर्वाचित अध्यक्ष ने उपस्थित सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि आपसबों के द्वारा जिस आशा और विश्वास के साथ नगर अध्यक्ष पद की पुन: जिम्मेवारी दी गई है. उस पर वह हमेशा खड़ा उतरेंगे. श्री झा के नगर अध्यक्ष बनने पर श्याम पौद्दार, योगेंद्र चौधरी, बलराम चौधरी, सूरज राम, दीपक मंडल, परमानंद सिंह, महेश देव, विनित सिंह ने खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है