प्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड के किशनपुर पंचायत के लाल बथानी गांव निवासी 55 वर्षीय सुभाष मंडल भथिया धार में डूबकर लापता हो गये है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सुभाष मंडल खेत में खाद डालने जा रहे थे. खेत तक पहुंचाने के लिए भथिया धार पर कर रहे थे. उसी समय वह गहरे पानी में डूब गये. स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना उसके परिजनों को दी. घटना को लेकर सुभाष मंडल की पत्नी कोईया देवी ने बताया कि वह खेत में खाद डालने गये थे. स्थानीय ग्रामीण घर पर आकर सूचना दिया कि सुभाष मंडल धार में डूब गये है. उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन की जा रही है. स्थानीय मुखिया व अंचलाधिकारी को सूचना दी गयी है. अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की डूबने की सूचना मिली है. घटनास्थल पर गोताखोर को भेजा जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक सुभाष मंडल का कोई कुछ पता नहीं चल पाया था. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. स्थानीय ग्रामीण खोजबीन में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है