13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर – 17 बालिका वर्ग में पटना की बगीशा सिंह ने जीता विजेता का खिताब

अंडर - 17 बालिका वर्ग में पटना की बगीशा सिंह ने जीता विजेता का खिताब

अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए 30 मैच सहरसा . रवींद्र नारायण सिंह स्मृति 70वें बिहार राज्य अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को 30 मैच खेले गये. बिहार टेबल टेनिस संघ के तहत जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा खेल भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में तीसरे दिन पटना के बगीशा सिंह ने अंडर – 17 बालिका वर्ग में विजेता का खिताब जीता. जबकि उप विजेता पटना की कुमारी अनन्या रही. अंडर – 13 बालिका आयु वर्ग में नब्या लक्ष्मी पटना विजेता व नीलांजना शर्मा मुजफ्फरपुर उप विजेता रही. पटना ए एवं सेक्रेटेरिएट क्लब को पुरुष व महिला टीम का खिताब मिला. अंडर – 15 बालक वर्ग सहरसा टीम ने क्वार्टर फाइनल में मधेपुरा को हराया. अंडर – 13 बालक वर्ग में सहरसा के हिमांशु कुमार व पटना के आयुष मिश्रा सेमीफाइनल में पहुंचे. अंडर-19 बालक वर्ग में पटना के कुमार हर्षित विजेता व मुजफ्फरपुर के कविश साहू उप विजेता रहे. आयोजन सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि टूर्नामेंट का समापन 25 दिसंबर को होगा. जिसमें सभी विजेता एवं विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा. साथ ही इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए जायेंगे. इस इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल, उपाध्यक्ष ,उमर हयात गुड्डू, सचिव रोशन सिंह धोनी, नीतीश मिश्रा, सैयद समी अहमद, सनी सिंह, सूरज गुप्ता, अरुण भारती, वीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, कुणाल चौधरी, राहुल क्षत्रिय, पंकज ठाकुर, बिपलब रंजन, विशाल झा सहित अन्य मौजूद थे. बिहार टेबल टेनिस संघ द्वारा प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चीफ रेफरी अतानु चटर्जी, टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रदीप श्रीवास्तव, असिस्टेंट चीफ रेफरी प्रदीप शंकर मिश्रा, नोबेल चौधरी, अशोक कुमार टूर्नामेंट को सफल बनाने में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें