वीरपुर क्षेत्रीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह सोमवार की सुबह वीरपुर आईबी में क्षेत्र के लोगों की समस्या से रूबरू हुए. इलाके के लोगों ने मंत्री से कई तरह की शिकायत की. शिकायत सुनने के बाद मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर समस्या के निदान की दिशा में कार्यवाही करने को कहा. इस दौरान लोगों ने नगर परिषद के ईओ व बसंतपुर सीओ की शिकायत किया. लोगों ने कहा कि नप कार्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है. इस बाबत मंत्री ने ईओ को कार्यालय परिसर का माहौल सुंदर बनाने का निर्देश दिया. लोगों ने सीओ की शिकायत करते कहा कि अंचल में बिना पैसा का कोई काम नहीं होता है. मंत्री ने सीओ को लोगों की समस्या के निदान में आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया. मंत्री ने बताया कि भीमनगर भीमनगर में बसंतपुर पीएचसी चल रहा था. हमारा प्रयास है कि भीमनगर में भी लोगों को परेशानी नहीं हो. वहां ओपीडी चल रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि अस्पताल में इमरजेंसी की व्यवस्था शुरू की जाय. वहीं उन्होंने वीरपुर में बस पड़ाव निर्माण की दिशा में सार्थक पहल किये जाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है