19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर सीएम होंगे राजकीय समारोह के मुख्य अतिथि

संस्कृति और विकास से संबद्ध झांकियां निकाली जायेगी.

उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ की तैयारियों पर चर्चा

संवाददाता, दुमका

जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक हुई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजकीय समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे. उसी अनुरूप समारोह भव्य एवं आकर्षक होना चाहिए. कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है. इसे हमसब मिलकर पूर्ण उत्साह एवं उल्लास के साथ मनायें. बताया कि कार्यक्रम में संस्कृति और विकास से संबद्ध झांकियां निकाली जायेगी. झांकियों का उद्देश्य सरकार के विभिन्न योजनाओं तथा संदेश लोगों तक पहुंचाना रहेगा. सभी विभागाें के वरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से निकाली जा रही झांकियां की जानकारी उपलब्ध करा दें. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर दो अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस एवं पूरी चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि नगर की साफ-सफाई पूरी प्राथमिकता के साथ की जाये. सभी चौक-चैराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई रंग-रोगन किया जाये. परिवहन व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए. ताकि मुख्य अतिथि के जाने के बाद कार्यक्रम में आये अतिथियों को जाने में परेशानी नहीं हो.

मंईयां सम्मान योजना समेत कई झांकी दिखायी जायेगी

कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन, दुमका में सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन विभागवार किया जायेगा. सूचना व जनसंपर्क, जेएसएलपीएस, वन विभाग, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग, जिला खेल पर्यटन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि, अनुमंडल एवं कल्याण विभाग द्वारा झांकी निकाली जायेगी. उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा विभाग को ”मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” पर झांकी गणतंत्र दिवस के अवसर पुलिस लाइन दुमका में आयोजित समारोह में निकालने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें