देवघर. बंधन बैंक के एक ग्राहक का मोबाइल हैक कर उसके एकाउंट से 25000 रुपये की निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित बैंक ग्राहक भरत मंडल सोमवार दोपहर बाद मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. पीड़ित भरत ने बताया कि उसके एकाउंट से आरोपितों द्वारा 25000 रुपये की निकासी कर ली गयी है. बताया कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उसे कॉल व मैसेज मिला. इसके बाद उसका मोबाइल हैक हो गया. उसी दौरान आरोपित ने उसके एकाउंट से 25000 रुपये की निकासी कर ली. 24 घंटे बाद मोबाइल ठीक हुआ, तब उसे रुपये निकासी से संबंधित मैसेज मिला. इसके बाद बैंक में कॉल कर उसने एकाउंट में होल्ड लगवाया. मामले में भरत ने साइबर थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की व ठगी के पैसे वापस दिलाने का आग्रह किया. वहीं इस बारे में उसने बैंक प्रबंधक को भी आवेदन देकर मामले की जानकारी दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है