दुमका कोर्ट. पति की हत्या मामले में गिरफ्तार रानीश्वर की विचाराधीन बंदी लखी सोरेन की आठ वर्षीय पुत्री का बीमारी से निधन हो गया. लखी सोरेन विचाराधीन बंदी के तौर पर दुमका सेंट्रल जेल में थी. बेटी अपनी मां की गिरफ्तारी के बाद से ही सेंट्रल जेल में आयी थी. वह इसके पहले से ही लीवर की बीमारी से ग्रसित थी. ऐसे में उसका इलाज जेल प्रशासन द्वारा पहले फूलो झानो मेडिकल कॉलेज और रांची रिम्स से कराया जा रहा थ. सोमवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी. सेंट्रल जेल में बंद वृद्ध व असाध्य रूप से बीमार कैदियों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
सदस्य सचिव ने किया सेंट्रल जेल का दौरा
सोमवार को सदस्य सचिव कुमारी रंजना अस्थाना के द्वारा सेंट्रल जेल का दौरा किया गया. इस दौरान सदस्य सचिव के द्वारा 29 कैदियों को चिह्नित किया गया, जिनकी उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक की थी. वैसे अन्य कैदियों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया जो 70 वर्ष की आयु एवं उससे अधिक के प्रतीत होते हैं किंतु कारा के रिकॉर्ड एवं आधार कार्ड में वर्णित उनकी आयु कम दर्शाया गया है. कारा अधीक्षक एवं सिविल सर्जन को जल्द मेडिकल बोर्ड का गठन कर उनकी आयु की समीक्षा रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. ताकि इस अभियान का लाभ उन सभी को मिल सके. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उत्तम सागर राणा, जेल अधीक्षक, कारापाल, कारा में पदस्थापित मेडिकल टीम व एलएडीसी के सदस्य के साथ अन्य मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है