जामताड़ा. जामताड़ा शहर के कोर्ट रोड में में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोटो चालक नशे में धुत था और विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टकरा गयी. इस भिड़ंत में बाइक और टोटो दोनों क्षतिग्रस्त हो गये. दुर्घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है