तारापुर. लोजपा आर युवा प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार सोमवार को तारापुर में किया गया. पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने फजेलीगंज में तारापुर नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों साथ बैठक कर निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ शर्मा व शिवकुमार को महासचिव बनाया गया है. 28 दिसंबर को प्रखंड और नगर कमेटी का पूर्ण विस्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बैठक में युवाओं को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया गया और पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान किया. कार्यकर्ता को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान वर्तमान राजनीति में युवाओं के आइकॉन हैं. मुख्य अतिथि प्रमंडलीय प्रभारी डॉ सर्वेश कुमार ने कहा कि मुंगेर जिला का संगठन का विस्तार हेतु जिलाध्यक्ष को निदेशित किया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे बूथ स्तर पर मजबूत करना है. सभी बूथ के लिए युवाओं की कमेटी बनेगी. बूथ जीतो, चुनाव जीतो की तैयारी शुरू कर दी गयी है. एनडीए से जो भी प्रत्याशी चुनाव में होंगे लोजपा आर भी उनका समर्थन करेगी. मौके पर विशाल आनंद, सुशांत कुमार, राजा कुमार, राजा कुमार यादव, सूरज कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है