19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन के हर क्षेत्र के लिए गणित महत्वपूर्ण : डॉ मुनीष

आइसेक्ट विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर सेमिनार

आइसेक्ट विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर सेमिनारहजारीबाग. आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस पर सेमिनार का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ एमके मिश्रा ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. कुलपति प्रो पीके नायक ने कहा कि गणित की आवश्यकता सभी विषय में पड़ती है. श्रीनिवास रामानुजन जैसे महान गणितज्ञों के योगदान ने दुनिया को एक नयी दिशा दी. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि गणित केवल एक शैक्षिक विषय नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सेमिनार में एमएससी की छात्रा अन्नू प्रतिभा व बीएससी के छात्र सार्थक कुमार ने रामानुजन के योगदान के बारे मे बताया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें छात्र दिवाकर, यशोदा, हेरा व ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर विज्ञान विभाग की एचओडी सबिता कुमारी, सह कुलसचिव अमित कुमार, नेहा सिन्हा, विशाखा बाला, राहुल राजवार, मुकेश कुमार, श्रृष्टि सिन्हा, राजेश कुमार, हेरा फातिमा, आलोक राज भारती, तनिष्का कुमारी, साहिल कुमार, राहुल राजवार समेत काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे.

गणितज्ञ रामानुजन की जयंती पर प्रतियोगिता

बरही. बरही भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती गणित दिवस के रूप में मनायी गयी. प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडेय ने श्रीनिवास रामानुज के जीवन के बारे में छात्रों को बताया. कहा कि हर छात्र को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए. आचार्य निर्भय कुमार सिंह ने जीवन में गणित के महत्व को बताया. इस अवसर पर छात्रों के लिए दौड़ प्रतियोगिता हुई. विद्यालय की पूर्व छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया.

रामानुजन ने गणित के अनसुलझे अंकों के साथ खेला: प्रो मिश्रा

हजारीबाग. शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का भारतीय गणित दिवस पर आभासी बैठक सोमवार को हुई. मुख्य वक्ता आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य प्रो बीएन मिश्रा ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन गणित के अद्भुत ज्ञानी थे. गणित बहुत ही सरल भाषा है. लेकिन लोग गणित से कटते हैं, फिर भी वे गणित का सम्मान करते हैं. रामानुजन ने गणित के अनसुलझे अंकों के साथ खेला था. बैठक में डॉ बीके विश्वकर्मा, झारखंड राय विश्वविद्यालय के कुलपति सविता सेंगर, सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलसचिव सह न्यास के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ विजय कुमार सिंह, राम चौथाई, कैलाश विश्वकर्मा, राकेश भाटिया, रमन झा, ललित राणा, ज्योति रानी, डॉ एजी सहाय, डॉ सरोज रंजन, डॉ खेलाल महतो, इम्तियाज आलम, मुकेश कुमार सिंह, रितेश सिंह, महेश कुमार सिंह, बीएन सिंह समेत काफी संख्या में न्यास के सदस्य उपस्थित थे. संचालन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के राजीव कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रांत प्रमुख अमरकांत झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें