19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 137वीं जयंती मनायी गयी.

राज बल्लभ प्लस टू हाई स्कूल सांडी चितरपुर में सोमवार को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 137वीं जयंती मनायी गयी.

फोटो फाइल : 23 चितरपुर सी – कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व विद्यार्थी:- पोस्टर प्रतियोगिता, गणित दौड़ और ट्रेजर हंट का आयोजन रजरप्पा. राज बल्लभ प्लस टू हाई स्कूल सांडी चितरपुर में सोमवार को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 137वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने गणित के जादूगर श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने दैनिक जीवन में गणित विषय के महत्व की जानकारी दी. साथ ही महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन भारतीय गणित के क्षेत्र में एक अद्वितीय प्रतिभा थे. उनकी गणितीय खोज और योगदान न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत हैं. इस दौरान गणित विषय के शिक्षक रवि प्रकाश केसरी, प्रदीप कुमार महतो एवं मो सलमान ने गणित विषय को आसानी और सरलता पूर्वक समझने के लिए विद्यार्थियों को कई रोचक टिप्स और गुरु मंत्र दिया. शिक्षकों ने कहा कि गणित सिर्फ अंकों और समीकरणों का खेल नहीं है, बल्कि यह हमारी सोचने और समझने की क्षमता को विकसित करता है. फॉर्मूले पर आधारित यह गणित विषय काफी रोचक है. गणित विषय को लेकर मन में बने डर को दूर किया जाये, तो गणित से दोस्ती हो जायेगी और गणित एक बार समझ लेने से काफी आसानी से प्रश्नों को हल किया जा सकता है. इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच गणित दौड़ और ट्रेजर हंट (खजाने की खोज) एवं श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर शिक्षक सोनू करमाली, प्रेमचंद पोद्दार, निहारिका कुशवाहा, मनोहर करमाली, अर्चना दास, पिंकी कुमारी, सुलेखा कुंडू, सुमन कुमारी, प्रिया कुमारी, शिवनारायण महतो, सुमित्रा राज मुंडा, सुनील कुमार, मुकेश कुमार महतो, उपेंद्र नारायण सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें