15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: फर्जी निकासी के मामले में धनसोई मुखिया और पीए किये गये गिरफ्तार

रोड गली सफाई कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों का फर्जी तरीके से पैसा निकालने के मामले में स्थानीय पुलिस ने धनसोई के मुखिया तुलसी साह और उसके पीए को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

धनसोई

. रोड गली सफाई कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों का फर्जी तरीके से पैसा निकालने के मामले में स्थानीय पुलिस ने धनसोई के मुखिया तुलसी साह और उसके पीए को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि साइबर सेल द्वारा पूछताछ कर सारा मामला थाने को सुपर्द कर दिया. पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश मिलने के बाद मुखिया और उसके साथ रहने वाला एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. मुखिया और उसके साथ रहने वाले गुर्गे के विभिन्न बैंकों का कुल सत्रह एटीएम कार्ड के अलावा अन्य प्रकार के संदिग्ध कागजात भी बरामद किया गया हैं.

क्या है मामला

धनसोई पंचायत में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों ने मुखिया तुलसी साह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि मुखिया ने उनके आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर फर्जी एटीएम कार्ड बनवा लिए थे. इसके बाद जब स्वच्छता कर्मियों की मेहनत की कमाई बैंक खातों में आती थी, तो मुखिया द्वारा उसे निकाल लिया जाता था. इस वजह से दलित परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी और वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. 22 स्वच्छता कर्मियों के खातों से साढ़े 5 लाख रुपये की निकासी : धनसोई पंचायत के 22 स्वच्छता कर्मियों के खातों से लगभग 5 लाख रुपये निकालने का आरोप मुखिया तुलसी साह पर लगाया गया है. पीड़ित स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि आइडी कार्ड बनाने के बहाने मुखिया ने उनके आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट ले लिए थे. इसके बाद धोखे से उनके नाम पर एटीएम कार्ड बनवा लिया गया. एक स्वच्छता कर्मी के खाते से लगभग 25,000 रुपये निकाले गए, जो एक साल की उनकी मेहनत की कमाई थी.

तीन दिन पूर्व एसपी को दिया था आवेदन

धोखाधड़ी से परेशान स्वच्छता कर्मियों ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने धनसोई पुलिस थानाध्यक्ष को करवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस ने मुखिया तुलसी साह के घर पर छापेमारी की और उन्हें हिरासत में ले लिया. उनके साथ उनका पीए मुकेश कुमार राम को भी गिरफ्तार किया.घर की तलाशी के दौरान 17 एटीएम कार्ड और कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.

प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखिया तुलसी साह व उनके पीए मुकेश कुमार राम के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. 17 एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. जांच के बाद संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में धनसोई बाजार के दर्जनों लोगों का कहना है कि मुखिया और स्वच्छता कर्मियों की मिली भगत से पूरे साल के 365 दिन में से महज 90 दिन ही सफाई कार्य किया गया है. दोनों पक्षों की मिली भगत से जनता का बेड़ा गर्ग हो रहा हैं. बिना कार्य किये कागज पर ही प्रतिदिन सफाई कार्य हुआ है. जब पैसे की बारी आई तो सारा मामला सबके सामने आया. मुखिया और स्वच्छता कर्मियों द्वारा सफाई घोटाला किया गया है. मुखिया के साथ साथ सभी स्वच्छता कर्मियों की भी जांच कराई जाए.जो बिना कार्य के पैसे का बंदर बांट कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें