जमशेदपुर : मानगो थानांतर्गत रोड नंबर 17 स्थित मायरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 2/सी का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब ढ़ाई लाख रुपये के गहने और डेढ़ लाख रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना 22 दिसंबर की है. घटना के संबंध में फ्लैट मालिक जुबैर आलम ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है. जुबैर आलम अपने किसी काम से फ्लैट बंद कर रांची गये हुए थे. सोमवार को जब वह अपने घर लौटे तो देखा कि उनके फ्लैट के मेन गेट में लगा हुआ ताला टूटा हुआ है. उसके बाद जब उन्होंने फ्लैट के भीतर जा कर छानबीन किया तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है. उसमें रखा हुआ सोने का गहना और नकद गायब है. उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी फोन कर मानगो पुलिस को दिया. जानकारी मिलने के बाद मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है