संवाददाता, दरौंदा (सीवान)दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी भाजपा नेता राजकुमार ठाकुर की सोमवार की अहले सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. उनकी कार दरौंदा-महाराजगंज मुख्य पथ पर दरौंदा रेलवे फाटक के समीप गहरे गड्ढे में पलटी हुई मिली. बताया जाता है कि रविवार की मध्य रात्रि में चार युवक राजकुमार को उनके दरवाजे पर छोड़ कर चले गये. परिजनों के मुताबिक घर आते ही उनको लगातार उल्टी होने लगी, तो परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया. वहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि राजकुमार किसी शादी समारोह से देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे. इस बीच उनकी कार दरौंदा रेलवे फाटक के समीप गड्ढे में पलट गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. दूसरी तरफ, परिजनों के मुताबिक राजकुमार के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. रात में ही चार युवक उन्हें घर पर छोड़ कर चले गये थे. इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हुई. ऐसे में यह हादसा नहीं लग रहा है. फिर, कार गड्ढे में कैसे पलटी, इसको लेकर सवाल खड़ा हो रहे हैं. थाना प्रभारी छोटन कुमार ने कहा कि परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है