19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने सलौना स्टेशन का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड पर स्थित सलौना स्टेशन का डीआरएम समस्तीपुर ने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंचे.

बखरी.

खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड पर स्थित सलौना स्टेशन का डीआरएम समस्तीपुर ने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंचे. डीआरएम विनय श्रीवास्तव की ट्रेन रुकते ही सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होकर सलौना स्टेशन के विभिन्न कमी को बताने का काम किया. इस दौरान रेल यात्री संघ संघर्षों समिति, यात्री संघ के सदस्यों ने सोमवार को स्टेशन निरीक्षण को पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव को एक आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें सदस्यों ने पटना रूट के लिए ट्रेन चलाये जाने के साथ ही सलौना ढाला एलसी सात से पठान टोला स्थित ढाला एलसी आठ तक ट्रेक की बाईं ओर नए सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की गयी. इस मांग के आलोक में डीआरएम ने अभियंता को आवश्यक करवाई का आदेश दिया. इसके अलावा समस्तीपुर सहरसा रेलखंड पर पैसेंजर गाड़ियों की संख्या बढ़ाए जाने,आरक्षण काउंटर 12 घंटे खोलने, रैक प्वाइंट के लिए प्लेटफॉर्म तीन का निर्माण, जीआरपी पुलिस थाना की स्थापना,सर्कुलेटिंग एरिया से महादेव स्थान तक सड़क का चौड़ीकरण तथा प्लेटफॉर्म दो से गोढीयारी तक सड़क को चौड़ा कर इसके जीर्णोद्धार की मांग को रखने का काम किया गया. इससे पहले डीआरएम ने करीब डेढ़ घंटा तक निर्माणाधीन कार्यों जैसे स्टेशन का बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज,उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म समेत अन्य निर्माण कार्य का जायजा लिया. स्थानीय लोगों के उठाई गई बातों पर सहमति जताते हुए जल्द ही लूज टाइमिंग को दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक स्टेशन की नया भवन का कार्य पूरा कर उसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया जायेगा. निर्माणाधीन भवन के एक एक पहलुओं पर बारीकियां से देखा जा रहा है. यहां से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों का भी अब ठहराव होगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने और स्टेशनों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने स्टेशन परिसर में नगर परिषद के लगे हाई मास्क लाइट को हटाने का निर्देश दिया है.वही स्टेशन के पूर्वी पर एक दूसरे द्वार का निर्माण कार्य भी अविलंब शुरू करने का निर्देश संवेदक को दिया है. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेल परिसर की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों को नोटिस करने, साथ ही घेराबंदी को तोड़ने वाले पर कार्रवाई की बात कही है. वहीं निर्माण के दौरान आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्लेटफॉर्म 1व 2 से इलेक्ट्रिक मास्ट को हटाने का निर्देश कर्मियों को दी गयी. प्लेटफॉर्म एक को उच्च गुणवत्ता बनाने के लिए 11 दिनों का ब्लॉक देने की बात कही है. स्थानीय लोगों ने डीआरएम को प्लेटफॉर्म दो पर चल रहे कार्यों को अनियमितता की बात कही. जिस पर उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग की गई ईट की नमूने की जांच हेतु साथ ले जाने की बात कही. डीआरएम ने सलौना रेल मंडल का सबसे बड़ा स्टेशन होना बताया. इसके बाद डीआरएम का सैलून सहरसा के लिए रवाना हो गया. मौके पर सीनियर डीसीएम, एडीआरएम, आरपीएफ के अधिकारी, स्टेशन अधीक्षक समेत, यात्री संघ बखरी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रेल यात्री संघर्ष समिति के विकास वर्मा, सिद्धेश आर्य, अंकित सिंह, कोमल आर्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें