वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह डायट में जिलास्तरीय गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा छह से 12 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गयी, जिसमें छात्रों ने अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी की शुरुआत क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीइओ विनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार व डायट के संकाय सदस्यों ने किया.
बच्चों के वैज्ञानिक सोच को मिलेगा बढ़ावा : आरजेडीइ
आरजेडीइ डॉ गोपाल ने कहा कि यह कार्यशाला बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आयोजित था, जो राष्ट्रीय गणित दिवस के उद्देश्यों को पूरा करता है. उन्होंने बच्चों की गतिविधि आधारित शिक्षा पर अधिक जोर देने का आह्वान किया और बच्चों में बाल वैज्ञानिक सोच को उभारने व स्कूलों में सक्रियता बढ़ाने की आवश्यकता बतायी. डीइओ ने कहा कि गणित प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों में गणित के प्रति रुचि जगाना और विषय को अधिक रोचक बनाना है. साथ ही उन्हें अपने गणितीय कौशल को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना है. डीएसइ ने कहा कि बच्चों ने अपने शानदार मॉडल्स पेश किये, जो उनकी रचनात्मकता और गणितीय ज्ञान को दर्शाते हैं. यह प्रदर्शनी बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देती है और उन्हें भविष्य में इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करती है. विभिन्न स्कूलों से आये निर्णायक ज्यूरी सदस्यों ने बच्चों के गणितीय मॉडल तथा चार्ट का गहन अवलोकन किया तथा परिणाम घोषित किया.विद्यार्थियों ने कार्यशील मॉडलों को किया पेश
प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार सिंह के अनुसार, विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में विभिन्न गणितीय विषयों पर आधारित कार्यशील मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें त्रिकोणमिति के अनुप्रयोग, परिधि और क्षेत्र, पाइथागोरस प्रमेय, कोणों के प्रकार, वृत्त के भाग, डेटा हैंडलिंग, रेखाएं व कोण, घातांक के नियम, त्रिभुज और उसके गुण, बीजगणितीय सूत्र, गणितीय पहेलियां, वृत्त का क्षेत्रफल, पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन, प्रायिकता, ठोस आकृतियां सहित कई अन्य विषय शामिल थे. यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों की गणितीय ज्ञान व रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत मंच था. प्रदर्शनी में शामिल सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. इस अवसर पर किरण कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, श्रीकांत मंडल, शोभा कुमारी, अनुभूति, इति कुमारी आदि मौजूद थे. उद्घोषक की भूमिका परशुराम तिवारी निभा रहे थे.विभिन्न वर्ग के विजेता
वर्ग प्रथम द्वितीय तृतीयकक्षा छह से आठ
मातृ मंदिर स्कूल मातृ मंदिर स्कूल आर मित्रा 2 स्कूलकक्षा नौ से 10
हाइस्कूल पथरोल आरएल सर्राफ स्कूल मातृ मंदिर स्कूलकक्षा 11 से 12
आर मित्रा 2 स्कूल मातृ मंदिर आर मित्रा 2 स्कूलहाइलाइट्स
जसीडीह के डायट में जिला स्तरीय गणित प्रदर्शनी का आयोजनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है