जमशेदपुर. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 17-23 दिसंबर तक 37वीं अंडर-13 बालक व बालिका नेशनल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में शहर के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी अधिराज मित्रा को बालक वर्ग में 16वां स्थान मिला. टॉप-20 में जगह बनाने वाले अधिराज को छह हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया. इस प्रतियोगिता में अधिराज के अलावा अरिजीत घोष (108वें), अभिज्ञान सिंह (204वें), दीशिता डे (29वें), प्रज्ञा भारद्वाज (39वें), व विद्युषी मुंशी (74वें) ने शिरकत की और झारखंड की दावेदारी पेश की. जमशेदपुर के जयंत भुइंया इस प्रतियोगिता में आर्बिटर की भूमिका निभाई. इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले छह खिलाड़ियों के रेटिंग में भी सुधार हुआ. उक्त जानकारी एनके तिवारी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है