रास्ते के विवाद में पीटकर रसिक मांझी की कर दी गयी थी हत्या फोटो- 23 मानगो 1,2 वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो थाना अंतर्गत कुमरुम बस्ती के नाना होटल के पास रास्ते के विवाद में रसिक मांझी की पीटकर हत्या करने के मामले में मानगो पुलिस ने मृत्युंजय कुमार प्रसाद उर्फ प्रसन्न प्रिय और उसके भाई धनंजय कुमार प्रसाद उर्फ प्रियम पीयूष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक के परिजन विनोद मांझी ने मृत्युंजय कुमार प्रसाद और उसके भाई धनंजय कुमार प्रसाद के खिलाफ लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. फिर कोई मारपीट या विवाद न हो, इसको लेकर मानगो पुलिस ने क्यूआरटी बल को तैनात कर दिया है. पुलिस की तैनाती होने के कारण बस्ती का माहौल भी गरमाया हुआ है. गाैरतलब है कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे रास्ता में गड्ढा खोदने काे लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि मृत्युंजय और उसके भाई धनंजय रसिक मांझी की जमीन में जबरन गड्ढा खोदकर रास्ता बना रहे थे. जब रसिक ने इसका विरोध किया तो दोनों भाइयों ने मिलकर डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके बाद बारी-बारी से दोनों भाई मानगो थाना पहुंचे और कहा कि छत से गिरने पर उसकी माैत हो गयी. लेकिन मामला संदेहास्पद होने के कारण दोनों भाईयों को हिरासत में ले लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है