फोटो- बीकेजी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :
मानगो थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित मधुसुदन देवेंद्र लोक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-505 में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी. आग लगने से फ्लैट के एक कमरे में रखे बच्चों की किताबें समेत कई समान जलकर राख हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद मानगो पुलिस और दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद आम लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे की है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 505 नंबर फ्लैट अधिवक्ता राजकुमार कुमार शर्मा का है. सोमवार की देर शाम को उनके एक बेडरूम में अचानक से प्लक में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी बेड पर गिरते ही आग तेजी से फैल गयी. परिवार और आसपास के लोगों ने मिलकर आनन-फानन में फ्लैट को खाली किया. फिर सबने मिलकर आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार श्री शर्मा पड़ोस में रहने वाली अपनी बहन के घर पर गये थे. उसी दौरान उन्होंने खिड़की से देखा कि उनके घर में आग लगी हुई है. सूचना मिलने के बाद वह फौरन मौके पर पहुंचे और फ्लैट के लोगों को जानकारी दी. लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. उसके बाद दमकल कर्मी ने भी आग को पूरी तरह से बुझाने का काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है