19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल निर्माण में अब 8 करोड़ अधिक होंगे खर्च, संवेदक की लापरवाही से विभाग को हुआ नुकसान

प्राक्कलन के रिभाईज का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया

35 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, रिभाईज प्राक्कलन की स्वीकृति का भेजा गया प्रस्ताव. मुख्य अभियंता ने अभियंता प्रमुख के पास भेजा प्रस्ताव. संवेदक को नहीं मिली राहत, अपील आवेदन को अपर मुख्य सचिव ने किया खारीज. तीन साल तक लाईसेंस रहेगा ब्लैक लिस्टेड, नई निविदा में भाग लेने पर रोक. खगड़िया. सदर प्रखण्ड के खड़गी तिरासी तथा ओलापुर- चक्कीपार नदी घाट पर पुल के निर्माण में आठ करोड़ रुपये अधिक खर्च होंगे. 2020 में पुल निर्माण को लेकर तैयार किये गए प्राक्कलन के रिभाईज का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक इन दोनों जगहों पर पुल सह पथ निर्माण को लेकर पुनरीक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेजा गया है. ग्रामीण कार्य प्रमण्डल खगड़िया के कार्यपालक अभियंता द्वारा भेजे प्रस्ताव को मुख्य अभियंता -4 पूर्णिया ने अभियंता प्रमुख पटना को भेजा है. रिभाईज प्राक्कलन की स्वीकृति के बाद पनः टेंडर की प्रक्रिया शुरु होगी. बता दें कि साल 2022 में पुल निर्माण को टेंडर निकाले गए थे. लेकिन संवेदक द्वारा कार्य नहीं किये जाने के कारण इन दोनों जगहों पर पुल नहीं बन पाया. इधर एक बार फिर पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरु करते हुए कार्यपालक अभियंता विद्याभूषण कुमार द्वारा पुनरीक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति का प्रस्ताव उच्च अधिकारी के पास भेजा गया है. 35 करोड़ रुपये अधिक होगे खर्च.. खड़गी तिरासी एवं ओलापुर- चक्कीपार बूढ़ी गंडक घाट पर पुल के निर्माण में अब विभाग को करीब आठ करोड़ रुपये अधिक खर्च करने होंगे. पहले पुल निर्माण में करीब 26.79 करोड़ रुपये खर्च होने थे. लेकिन अब 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बता दें कि खगड़िया बखरी पथ से चक्की पार तक 202.56 मीटर पुल एवं 2.400 किमी पथ का निर्माण होना है. पहले इस पुल सह पथ के निर्माण में 1313.84 लाख रुपये खर्च होना था. लेकिन अब यह राशि बढ़ कर 1743 .916 लाख रुपये हो गई है. संवेदक द्वारा पुल नहीं बनाए जाने के कारण अब 430.07 लाख रुपये यानि 32.73 प्रतिशत अधिक राशि खर्च होंगे. वहीं खड़गी तिरासी घाट पर पुल निर्माण में 1764.906 लाख रुपये खर्च होंगे . जबकि पहले प्राक्कलित राशि 1366.63 लाख था. संवेदक की लापरवाही के कारण यहां भी अब 29.14 प्रतिशत यानि पुल निर्माण में 398.27 लाख रुपये अधिक खर्च होंगे. यहां 222.75 मीटर पुल तथा 0.797 किमी पथ का निर्माण होना है. 10 अप्रैल तक बनाना था संवेदक का पुल. खगड़िया प्रखण्ड के उक्त दोनों जगहों पर पुल निर्माण की जिम्मेवारी जेडीएम इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड को सौंपी गई थी. एंग्रीमेंट के अनुसार कार्य आरंभ करने की तिथी 10 अक्टूबर 2022 तथा कार्य समाप्ति की तिथी 10 अप्रैल 2024 थी. लेकिन संवेदक द्वारा इन 18 महीनों में खड़गी तिरासी में मात्र 10 प्रतिशत तथा चक्कीपार घाट पर कोई कार्य नहीं किया. बार- बार पत्राचार के बाद भी संवेदक ने कार्य पूर्ण नहीं किया. जिसके बाद विभाग के द्वारा इनपर कार्रवाई ( एग्रीमेंट विखंडन, सिक्योरिटी मनी जप्त व लाईसेंस ब्लैक लिस्टेड ) की गई. संवेदक को नहीं मिली राहत,तीन साल लाईसेंस रहेगा ब्लैक लिस्टेड. पुल का निर्माण करा रहे संवेदक/ जेडीएम इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक चक्रधर चौधरी के लाईसेंस तीन साल के लिये ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था. जिसे ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने यथावत रखते हुए संवेदक के अपील आवेदन को खारीज कर दिया है. बता दें कि एकरारनामा के अनुसार समय पर पुल नहीं बनाने के कारण संवेदक के एग्रीमेंट को विखंडित करते हुए इन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था. इस कार्रवाई के विरुद्ध संवेदक ने विभागीय अपर मुख्य सचिव के समक्ष अपील दायर किया था. लेकिन यहां भी संवेदक को राहत नहीं मिली. अपील आवेदन को खारीज करते हुए अपर मुख्य सचिव ने विभागीय आदेश को यथावत रखा है. कहते हैं अधिकारी.. खड़गी तिरासी तथा चक्कीपार घाट पर पुल सह पथ निर्माण को लेकर पुनरीक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेजा गया है. इन दोनों जगहों पर पुल निर्माण में 35.08 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पहले की तुलना में करीब 30 प्रतिशत अधिक राशि पुल के निर्माण में खर्च होंगे. विद्याभूषण कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल खगड़िया..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें