15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात आधा दर्जन जगहों पर चोरी, लाखों रुपये के गहने व नकदी ले गये चोर

एक ही रात आधा दर्जन जगहों पर चोरी, लाखों रुपये के गहने व नकदी ले गये चोर

चोरी की एक घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

अमरपुर. थाना क्षेत्र में गत रविवार की रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया. चोरों ने क्षेत्र के अलग-अलग आधा दर्जन स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. एक रात कई चोरियों की घटनाओं ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये. लोगों में चोरी की घटनाओं को लेकर नाराजगी है. जानकारी के अनुसार चोरों ने क्षेत्र के डुबौनी गांव निवासी रंजीत चौधरी के बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उनके घर में रखा गोदरेज को तोड़ उनमें रखा दस हजार नकद तथा लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी की पत्नी रीता कुमारी ने बताया कि विगत 19 दिसंबर को घर में ताला लगाकर मुंगेर जिला के खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा गांव अपने मायके गयी थी. रविवार की शाम वापस अपने घर आयी तो देखा कि दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है एवं घर का सामान बिखरा पड़ा है. चोरों ने गोदरेज में रखा लाखो रुपये मूल्य के जेवरात समेत दस हजार नकदी की चोरी कर लिया है. वहीं दूसरी घटना में चोरों ने भरको गांव में जमकर तांडव मचाते हुए उपस्वास्थ्य के समीप पंचायत निधि से लगी तीन सोलर प्लेट, नरेश चौधरी के घर के समीप लगे सोलर लाइट तथा बैटरी, सुशील बिंद के घर के समीप लगी लाइट तथा भरको गांव में अवस्थित एयरटेल टावर में लगे 20 बैटरी की चोरी कर फरार हो गये. जबकि रामपुर गांव निवासी सुरज कुमार के घर की दिवाल फांदकर चोर घर में प्रवेश कर बकसे का ताला तोड़कर उनमें रखे 25 हजार नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर लिया. चोरों ने घर के अंदर रखी बाइक भी चोरी कर लेकर जाने लगे. लेकिन एनवक्त पर गृहस्वामी की नींद खुल गयी तथा उन्होंने शोर मचाते हुए चोर का पीछा भी किया. चोर बाइक घर के बाहर खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाते मौके पर से भागने में सफल रहा. घटना के बाद पीड़ित गृहस्वामी ने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला. जिसमें चोरी की पूरी घटना कैद हो गयी थी. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर ली गयी और सोमवार की सुबह पीड़ित ने ग्रामीणों की मदद से दो चोर पहाड़पुर निवासी धीरेन्द्र पासवान का पुत्र रविश कुमार एवं कटहारा गांव निवासी बुटेरी यादव का पुत्र मिठ्ठु कुमार को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान दोनों चोर ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथी भरको गांव निवासी तेतर दास का पुत्र छोटु कुमार तथा राहुल कुमार की संलिप्तता होने की बात बतायी. मौके पर पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उनके चचेरे भाई अमरेन्द्र चौधरी की घर के बाहर खड़ी बोलेरो की चोरी हो गयी थी. जिसका आज तक पता नहीं चल पाया. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि बोलेरो की चोरी में उक्त चोरों का हाथ है. पीड़ित गृहस्वामी ने थाना में मामले का लिखित आवेदन देकर पकड़े गये दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया. उधर भरको पंचायत के मुखिया दिवाकर झा ने पुलिस की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन पुरी तरह सजग रहेगी तो बहुत हद तक चोरी की घटना में विराम लग सकती है. उन्होंने रात्री गश्ती तेज करने एवं चोरी की घटना का अविलंब पर्दाफास करने की मांग की है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. दो युवक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही सभी घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें