पूर्णिया. शहर के पॉलिटेक्निक चौक के समीप कार और पुलिस गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गयी. हादसे के समय कार का एयरबैग खुल गया, इस वजह से कार में बैठे दो लोगों की जान बच गयी. दोनों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस गाड़ी पॉलिटेक्निक चौक से मरंगा की ओर जा रही थी, जबकि कार मरंगा की ओर से पॉलिटेक्निक चौक की ओर जा रही थी. इसी क्रम में पॉलिटेक्निक चौक के समीप कार और पुलिस गाड़ी की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार और पुलिस वैन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस गाड़ी में बैठे पुलिस वाले भी पूरी तरह सुरक्षित हैं. टक्कर के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.
मोबाइल चोरी कर 78 हजार रुपये के अवैध निकासी में दो गिरफ्तार
पूर्णिया. बीते 14 दिसंबर को बालूघाट स्थित सब्जी मार्केट में वादी के नगर थाना के जोका जलमरय का मो हेबजुल के पॉकेट से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका मोबाइल निकाल लिया गया था. अगले दिन वादी द्वारा उसी नंबर का सिम कार्ड निकाला गया, तो उन्हें उनके खाते से 78,055 रुपये की अवैध निकासी का मैसेज आया. इसकी शिकायत वादी ने साइबर थाना में किया. साइबर थाना द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए रविवार को अवैध निकासी के 50,000 रुपये बरामद करते हुए दो अभियुक्त गिरजा चौक का अजय कुमार शर्मा एवं झारखंड के साहेबगंज का रामचन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है