प्रतिनिधि, मोकामा
घोसवरी में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की दीवारों में दरारें आने लगी है. 30 बेड का अस्पताल के लिए छह करोड़ की लागत से भवन का निर्माण हुआ है. इस भवन में सीएचसी का उद्घाटन तीन माह पहले हुआ था. वहीं स्वास्थ्य सुविधा शुरू करने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के कई कमरों का ताला बंद था. सोमवार को स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भवन में उपकरण को व्यवस्थित करने पहुंचीं. इस दौरान क्षतिग्रस्त दीवारों पर उनकी नजर गयी. इस मामले में भवन का निर्माण कराने वाली संस्था को सूचना दी गयी है. वहीं संबंधित विभाग में भी शिकायत की गयी. इधर ग्रामीणों का आरोप है कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य नहीं हुआ था. इसका परिणाम सामने आने लगा है. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी नंदकिशोर बैठा ने कहा भवन के दूसरे तल की दीवारों में दरारें आयी हैं. इसे दुरुस्त करने के लिए एजेंसी को कहा गया है. इस मामले में अभियंता अमन ने बताया कि भवन काफी दिनों से बंद था. इसे लेकर यह दिक्कत आयी है. इसे जल्द ही ठीक कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है