बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी स्थित आवास डीएस-2/121 में रहनेवाले रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमर कुमार राय (59 वर्ष) ने सोमवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सहकर्मियों ने ड्यूटी पर जाने के लिए उन्हें कॉल किया और रिसीव नहीं होने पर वे घर पहुंचे तो घटना का पता चला. आवास की दोनों तरफ का दरवाजा खुला था. अमर राय फंदे पर लटक रहे थे. घटना की जानकारी बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह व बोकारो रेल एआरएम को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेल एआरएम ने मामले की जानकारी सहकर्मियों से ली. सहकर्मियों ने बताया कि अनहोनी की आशंका पर वे आवास पहुंचे. दरवाजा खुला देखकर अंदर प्रवेश किये. वहां अमर फंदे से लटके थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमर कुमार राय बोकारो में बतौर सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यरत थे. वह मूलरूप से प. बंगाल में हुगली जिले के आदिसप्तग्राम स्थित छोटो खेजुरिया के रहनेवाले थे. एक साल बाद नौकरी से रिटायर होनेवाले थे. पत्नी से अनबन के कारण 20 साल से अलग रह रहे थे. पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है. उनके आने पर पोस्टमार्टम होगा.
सड़क हादसे में युवक घायल
चंदनकियारी, अमलाबाद ओपी क्षेत्र के चंदनकियारी-झरिया मुख्य पथ के झरना के समीप सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोड़ा निवासी राम भजन यादव के पुत्र सत्येंद्र कुमार यादव (42) बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने युवक को घायल अवस्था में सड़क पर गिरा देखा. ग्रामीणों व मुखिया राजेश ठाकुर ने इसकी सूचना अमलाबाद पुलिस को दी. पुलिस युवक को अस्पताल ले गयी. एसआइ रवि शंकर ने बताया कि युवक बाइक से अनियंत्रित होकर खुद गिरा या किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हुआ है. इसकी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है