24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: प्रतिदिन गीता के पाठ से अनुशासित होता है जीवन : स्वामिनी संयुक्तानंद

Bokaro News: चिन्मय मिशन चास ने किया नगर स्तरीय गीता गायन प्रतियोगिता का आयाेजन, विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने लिया हिस्सा

बोकारो, चिन्मय मिशन चास की ओर से आयोजित नगर स्तरीय गीता गायन प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता भोजपुर कॉलोनी शिव मंडप में हुई. उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि सत्यभामा त्रिपाठी व समापन समारोह की मुख्य अतिथि चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्य स्वामिनी संयुक्तानंद थी. स्वामिनी संयुक्तानंद ने बच्चों को श्रीमद् भागवत गीता के महत्व के बारे में बताया. कहा कि गीता ज्ञान की जननी है. गीता हमारे जीवन का मार्गदर्शक है. नित्य दिन गीता के पाठ से सभी का जीवन अनुशासित हो जाता है. कार्यक्रम को चिन्मय मिशन चास के संचालक स्वामी राघवानंद व रांची उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शशिकांत पांडे ने भी संबोधित किया.

प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों के साथ पांच सांत्वना पुरस्कार

चास के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने गीता गायन प्रतियोगिता में भाग लिया. कुल छह ग्रुप बनाये गये थे. प्रत्येक में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों के साथ पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये. ग्रुप ए में प्रथम-नितेश कुमार-प्रेप-क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास, द्वितीय-प्रिशा-प्रेप-क्रिसेंट पब्लिक स्कूल पिंड्राजोरा व तृतीय-इशान प्रताप-प्रेप-क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास रहे. ग्रुप बी में प्रथम-श्रेयसी, कक्षा 2, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास, द्वितीय-श्रेया, उपमन्यु बाल विहार चास व तृतीय-अदिति कुमारी, कक्षा एक-क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास रही.

नवजीवन अकादमी चास की अस्तुरन कुमारी ग्रुप सी में प्रथम

ग्रुप सी में प्रथम-अस्तुरन कुमारी, कक्षा 4-नवजीवन अकादमी चास, द्वितीय-स्नेहा कुमारी, कक्षा तीन, एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल चास व तृतीय-आकृति कुमारी, कक्षा चार-क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास रही. ग्रुप डी में प्रथम आयार्क सिंह तोमर, कक्षा पांच, एसवीएन चास, द्वितीय-रघुवीर राज, कक्षा छह:-क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास व तृतीय-नेहा कुमारी, कक्षा छह:-नवजीवन अकादमी चास रहे. ग्रुप ई में प्रथम- अंजली, कक्षा 7-एसवीएन-चास, द्वितीय-स्मृति कुमारी, कक्षा 9- एआरएस चास व तृतीय-आदित्य राज सिंह, कक्षा 9-एसवीएन चास रहे.

रेनबो पब्लिक स्कूल चास की संगीता कुमारी ग्रुप एफ में फर्स्ट

ग्रुप एफ में प्रथम संगीता कुमारी, कक्षा 12-रेनबो पब्लिक स्कूल-चास, द्वितीय आलोक दुबे, कक्षा 11-एवीएम चास व तृतीय-कुमारी अनुष्का, कक्षा 10-क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास रहे.

निर्णायक में संस्कृत प्रचार परिषद के सदस्यों की महती भूमिका

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में चिन्मय मिशन चास के सदस्य व अन्य लोगों की महती भूमिका रही. प्रमुख रूप मिशन के सचिव बृजभूषण त्रिपाठी, परमेंद्र नारायण मिश्र, देवेश त्रिपाठी, शिव मंडप के संचालक राजेश पांडे, श्री परीक्षित, नरेंद्र कुमार राय, राजेश रोशन, संदीप कुमार तिवारी, प्रतियोगिता के संयोजक राजू कुमार पांडे, पंकज कुमार मिश्रा व युवा केंद्र के सदस्यों ने प्रतियोगिता के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन कन्हैया कुमार ने किया. प्रतियोगिता के निर्णायक के भूमिका में संस्कृत प्रचार परिषद के सदस्यों की महती भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें